जाबरा चाय बागान में खुला जय जोहार स्कूल

जाबरा चाय बागान में खुला जय जोहार स्कूल
Published on

सिलीगुड़ी ः नक्सलबाड़ी के मणिराम स्थित जाबरा चाय बागान में जय जोहार स्कूल का उद्घाटन शनिवार को हुआ। वहीं, एक आदिवासी शिक्षक की नियुक्ति की गई और विद्यार्थियों के बीच आवश्यक शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में सम्मिलित नॉर्थ बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष संजय टिबड़ेवाल ने कहा कि इस स्कूल में लगभग 50 विद्यार्थी अध्ययन करेंगे और आदिवासी भाषा सहित कई भाषाओं में शिक्षा प्रदान की जाएगी। आदिवासी लिपि और भाषा को और अधिक बढ़ावा देने व इसे प्रोत्साहित करने की यह पहल पूरे उत्तर बंगाल में आदिवासी समुदाय में सकारात्मक प्रभाव डाल रही है। इसीलिए हम पूरे उत्तर बंगाल में यह स्कूल खोल रहे हैं। इस दिन उद्घाटन समारोह में दार्जिलिंग की डीएम डॉ. प्रीति गोयल, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष व अन्य कई सम्मिलित रहे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in