हाथी दांत, हिरण की सींग, बंदूक व कारतूस बरामद, 3 गिरफ्तार

recovered goods
recovered goods
Published on

सन्मार्ग संवाददाता, सिलीगुड़ी ः वन विभाग के कर्सियांग डिवीजन अंतर्गत सुकना रेंज की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कर्सियांग थाना क्षेत्र अंतर्गत सिप्तिगुड़ी, मरियनबाड़ी चाय बागान के खेलघर इलाके में बुधवार तड़के सुबह विशेष अभियान चलाया। इसके द्वारा, वन्य-जीव अपराध में शामिल तीन व्यक्तियों को तीन बाइक के साथ पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से 1 हाथी दांत, 5 हिरण की सींग, 1 सिंगल बैरल बंदूक, डबल बैरल बंदूक के 11 जिंदा कारतूस आदि बरामद हुए जिन्हें जब्त कर लिया गया।

वन्य-जीव अपराध में पकड़े गए तीनों आरोपितों की पहचान सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा के फूलबाड़ी निवासी संजीव लामा (50 वर्ष) एवं परिमल सिंह (33 वर्ष) व सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना अंतर्गत मिलन मोड़ के शीशाबाड़ी निवासी कुमार प्रधान (38 वर्ष) के रूप में हुई है। इन सभी को कर्सियांग अदालत में पेश किया गया। इनसे पूछताछ में टीम जुट गई है। वन विभाग के कर्सियांग डिवीजन अंतर्गत सुकना रेंज के रेंज ऑफिसर दीपक रसाइली के नेतृत्व में उपरोक्त अभियान अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि यह मामला संरक्षित वन क्षेत्रों में वन्य-जीवों के शिकार व उनके अंगों की अंतरराज्यीय तस्करी का मामला हो सकता है। इसकी पूरी पड़ताल की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in