विज्ञान केंद्र में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस समारोह शुरू

science center
science center
Published on

सन्मार्ग संवाददाता, सिलीगुड़ी ः शहर के निकट माटीगाड़ा स्थित उत्तर बंगाल विज्ञान केंद्र में शनिवार से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस समारोह शुरू हो गया। इसमें पहले दिन विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षा, सांस्कृतिक गौरव और वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने में संग्रहालयों की भूमिका की थीम पर आधारित कई गतिविधियां भी इस दिन आयोजित की गईं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई। एक प्रख्यात रक्षा विश्लेषक और सामाजिक कार्यकर्ता कर्नल (सेवानिवृत्त) राकेश बाली ने भारत के सशस्त्र बलों की वीरता शीर्षक पर एक आकर्षक कहानी सत्र को संबोधित किया। प्रख्यात शिक्षक एवं समाजसेवी बिपिन गुप्ता ने एक राष्ट्र एक धड़कन विषय पर व्याख्यान दिया तथा विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

इस उपलक्ष्य में ग्लोरियस इंडिया के बैनर तले वेंट्रिलोक्विजम सेगमेंट के माध्यम से एक अनूठी कहानी सुनाने की प्रस्तुति ने आम दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्षेत्र के प्रख्यात वेंट्रिलोक्विस्ट रामप्रसाद बनर्जी ने यह गतिविधि प्रस्तुत की। युवाओं में देशभक्ति और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तिरंगा बैज बनाने पर एक व्यावहारिक कार्यशाला भी आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से अपने स्वयं के तिरंगा बैज तैयार किए तथा बाद में उन्हें गर्व से पहना।

अब समारोह के दूसरे व अंतिम दिन रविवार 18 मई को भविष्य के विज्ञान केंद्र/संग्रहालय विषय पर एक पावरपॉइंट मेकिंग प्रतियोगिता होगी, जहां प्रतिभागी अपने भविष्य के दृष्टिकोण और तकनीकी नवाचार का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का समापन एक इंटरैक्टिव ओपन हाउस क्विज प्रतियोगिता के साथ होगा, जो विज्ञान और संस्कृति पर प्रतिभागियों के ज्ञान का परीक्षण करेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in