बांग्लादेशी युवतियों के साथ भारतीय युवक गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Published on

मालदह: इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा। उन्हें बुधवार रात चलती ट्रेन में RPF जवानों ने बांग्लादेशी को अपने कब्जे में लिया । जिसमें दो बांग्लादेशी युवतियां और एक भारतीय युवक शामिल हैं। बाद में, उन्हें मालदह टाउन GRP को सौंप दिया गया। रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को मालदह कोर्ट में पेश किया और सात दिन की पुलिस कस्टडी मांगी। मालदह टाउन GRP पुलिस स्टेशन ऑफिसर प्रशांत राय ने कहा, "बुधवार रात, RPF एस्कॉर्ट थी। RPF एस्कॉर्ट टीम ने सिलचर-कोयंबटूर एक्सप्रेस ट्रेन के एक जनरल डिब्बे में दो बांग्लादेशी युवतियों और एक भारतीय युवक को हिरासत में लिया। गुरुवार सुबह, तीनों को RPF ने हमें सौंप दिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके गांव का एक आदमी बैंगलोर में काम करता था। वे वहां काम के लिए जा रही थी।

वे सिलहट बॉर्डर के रास्ते भारत में घुसीं। हम उनके बयान की जांच कर रहे हैं। इन दोनों लड़कियों के साथ पकड़ा गया भारतीय युवक असम का रहने वाला है। वह पहले बैंगलोर में काम करता था। दोनों लड़कियां उसके साथ बैंगलोर जा रही थीं। सिलचर-कोयंबटूर एक्सप्रेस के एक बिना गार्ड वाले डिब्बे से उन्हें पकड़ा गया। रेलवे पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार की गई दोनों लड़कियों के नाम साइमा अख्तर (19) और ओस्मिया अख्तर (21) हैं। उनके साथ मौजूद भारतीय युवक का नाम इमरान हुसैन लस्कर है। वह असम के कोकराझार इलाके का रहने वाला है। दोनों बांग्लादेशी युवतियों के पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। सिर्फ मोबाइल फोन और बांग्लादेशी सिम कार्ड मिले। इस बात की जांच की जा रही है |

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in