भारी बारिश के बीच हाइड्रेन अवरूद्ध, घरों में घुसा नाले का पानी

- सिलीगुड़ी के छह वार्डों में नाले का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुसा, विपक्षी नेता ने जताया आक्रोश- पीडब्ल्यू विभाग से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की
 Drain clogged with garbage
Drain clogged with garbage
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : पूरे सिलीगुड़ी शहर में रात में बिजली और गरज के साथ भारी बारिश हुई। दूसरी ओर, भारी बारिश के बीच सिलीगुड़ी के वार्ड 9 के जलपाई मोड़ इलाके में हाईड्रेन का मुहाना बंद कर दिया गया। जिसके कारण करीब 6 वार्डों में नाले का पानी घुस गया। सिलीगुड़ी नगर निगम में विपक्ष के नेता अमित जैन ने इस घटना को लेकर पीडब्ल्यू विभाग और नगर निगम पर कटाक्ष किया। शिकायत है कि पीडब्ल्यूडी जलपाईमोड़ से सटे इलाके में काम कर रहा था, जिसके परिणामस्वरूप उस क्षेत्र में हाइड्रेन अवरुद्ध हो गया। हालांकि, कल भारी बारिश के कारण हाइड्रेन अवरुद्ध हो गया और बारिश का पानी बाहर नहीं निकल सका, जिससे सिलीगुड़ी के लगभग छह वार्डों में नाले का पानी ओवरफ्लो हो गया और स्थानीय निवासियों के घरों में घुस गया।

परिणामस्वरूप, स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। अमित जैन ने कहा कि नाला क्यों या किस कारण से अवरुद्ध हुआ, इस बारे में न तो नगर निगम और न ही पीडब्ल्यूडी ने कुछ कहा है। हालांकि, इस नाले के जाम होने से स्थानीय लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि वार्ड 6, 7, 8 और 9 समेत कई वार्डों की जलनिकासी व्यवस्था इसी हाइड्रेन से जुड़ी हुई है। नाला बंद होने के कारण परिणामस्वरूप कल की बारिश के कारण नाले का पानी आम लोगों के घरों में घुस गया है।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बावजूद नालियों को क्यों नहीं खोला गया। उन्होंने कहा कि नगर निगम और पीडब्ल्यू विभाग को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने पीडब्ल्यू विभाग से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की।

-- फोटो -- कचरों से जाम नाला ------

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in