

सिलीगुड़ी : कपड़े सिलाई के लिए घर से जाने की बात कहकर फुलबाड़ी की एक गृहिणी लापता हो गई। लापता गृहिणी का नाम मनपाटनी दास (23) है। यह घटना फुलबाड़ी-2 ग्राम पंचायत के चंपदगछ इलाके में घटी। मालूम हो कि उसने उसी क्षेत्र के निवासी तापस दास से विवाह किया था। वह अपने दो छोटे बच्चों को घर पर छोड़ गयी। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर मनपाटनी देवी घर से यह कहकर निकली थी कि वह कपड़े सिलने के लिए फूलबाड़ी जा रही है। लेकिन तब से वह घर वापस नहीं लौटी। कुछ दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिलने से परिवार के सदस्य चिंतित हैं। अपनी लापता पत्नी की काफी तलाश के बावजूद उसके पति तापस दास को उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इसके तुरंत बाद, उसके परिवार ने न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। मनपाटनी देवी के पास मोबाइल फोन था, लेकिन वह फिलहाल बंद है, इसलिए उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। अपनी मां को न पाकर दो बच्चे फूट-फूट कर रो रहे है। पूरा परिवार चिंता में दिन बिता रहा है। तापस दास की विनती है कि अगर वह गुस्से के कारण कहीं चली गई हैं तो वापस घर आ जाएं। इधर, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।