अदालत की छत से आत्महत्या की कोशिश

घटनास्थल पर लोगों की भीड़
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लोगों की भीड़
Published on

अलीपुरदुआर: एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जिला अदालत के रिकॉर्ड रूम की छत से आत्महत्या की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना को केंद्र कर सोमवार को अदालत परिसर में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति अचानक जिला अदालत के रिकॉर्ड रूम की छत पर चढ़ गया और गले में फंदा लगाकर खुद को समाप्त करने की कोशिश करने लगा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए अदालत के कर्मचारियों ने तत्काल सतर्कता दिखाई। बिना समय गंवाए कर्मचारियों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए उस व्यक्ति को काबू में किया और उसे छत से नीचे उतारने में सफल रहे। कर्मचारियों की इस तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया और उस व्यक्ति की जान बच सकी। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर व्यक्ति को रेस्क्यू कर अलीपुरदुआर जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, फिलहाल उसकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। हालांकि, आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और व्यक्ति की पहचान भी स्पष्ट नहीं हो सकी है। इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और तनाव से जूझ रहे लोगों की ओर समाज का ध्यान आकर्षित किया है। अदालत परिसर जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह पर इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और मानसिक सहयोग की आवश्यकता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूरे घटनाक्रम को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in