गरीब नवाज एक्सप्रेस अब आधुनिक एलएचबी कोच से लैस

गरीब नवाज एक्सप्रेस अब आधुनिक एलएचबी कोच से लैस
Published on

सिलीगुड़ी, नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर (एनएफ) रेलवे ने ट्रेन संख्या 15715/15716 किशनगंज-अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस को पारंपरिक आईसीएफ कोच से आधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच में बदलते हुए प्रसन्नता जाहिर की है जो गत 29 जून से प्रभावी है। यह महत्वपूर्ण अपग्रेडेशन भारतीय रेलवे द्वारा अपने यात्री परिवहन सेवाओं के लिए किए गएनिरंतर प्रयास का हिस्सा है। त्रि-साप्ताहिक चलने वाली यह अपग्रेडेड ट्रेन बेहतर सवारी गुणवत्ता, संरक्षा मानकों और बढ़ी हुई क्षमता प्रदान करेगी, जिससे अधिक विश्वसनीय और सुखद यात्रा का अनुभव मिलेगा।

ट्रेन संख्या 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस सप्ताह में प्रति मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को किशनगंज से अजमेर के लिए चलती है। यह किशनगंज से 05:50 बजे रवाना होकर यात्रा के दूसरे दिन अजमेर 21:30 बजे पहुंचती है। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस भी प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को अजमेर से किशनगंज के लिए चलती है, जो अजमेर से 12:05 बजे रवाना होकर यात्रा के तीसरे दिन किशनगंज 03:00 बजे पहुंचती है। यह ट्रेन पूर्वी राज्य बिहार और पश्चिमी राज्य राजस्थान के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में सेवा प्रदान करती है, जो उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों के प्रमुख गंतव्यों से होकर गुजरती है।

एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। बताया गया है कि लंबी दूरी के रूट पर एलएचबी रेक की शुरुआत से न केवल बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि एलएचबी कोचों के उन्नत डिजाइन के कारण सुरक्षित परिचालन में भी योगदान मिलेगा, जो पुराने आईसीएफ कोचों से बेहतर हैं। एनएफ रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस रूपांतरण पर ध्यान दें और अपग्रेडेड ट्रेन सेवा पर बढ़ी हुई सुविधाओं का लाभ उठाएं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in