तृणमूल स्थापना दिवस पर मरीजों में बांटे गए फल और मिठाई

तृणमूल का झंडा फहराते समर्थक
तृणमूल का झंडा फहराते समर्थक
Published on

कालियागंज: तृणमूल स्थापना दिवस के मौके पर उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज अस्पताल और कुनो प्राइमरी हेल्थ सेंटर में मरीजों को फल और मिठाई बांटी गई। गुरुवार को तृणमूल स्थापना दिवस के मौके पर शहर में तृणमूल पार्टी ऑफिस से तृणमूल नेता हाथों में पार्टी का झंडा लेकर अस्पताल गए। कालियागंज शहर तृणमूल पार्टी ऑफिस में शहर तृणमूल अध्यक्ष और रायगंज बार एसोसिएशन के सचिव सुजीत सरकार ने पार्टी का झंडा फहराया। इस मौके पर कालियागंज नगर परिषद के मेयर विश्वजीत कुंडू, तृणमूल के राज्य सचिव असीम घोष, कालियागंज पंचायत समिति के अध्यक्ष हिरण्मय सरकार, कालियागंज नगर परिषद की डिप्टी मेयर जया बर्मन, तपन देव सिंह, प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन उत्तर दिनाजपुर जिला अध्यक्ष अंजन घोष और एससी और बीसी सेल के अध्यक्ष देव शर्मा मौजूद थे। दूसरी ओर, कुनो बस स्टैंड पर तृणमूल नेता निताई वैश्य के नेतृत्व में तृणमूल पार्टी का झंडा फहराया गया। बाद में, कुनो प्राइमरी हेल्थ सेंटर के मरीज़ों को फल और मिठाई बांटी गई। इस मौके पर नॉर्थ दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट INTTUC प्रेसिडेंट रामदेव साहनी, युवा तृणमूल ब्लॉक प्रेसिडेंट संजय बर्मन, तृणमूल किसान क्षेत्र मजूर के मोहम्मद नूरज़मान, न्यूमेरिकल लघु सेल के सिराजुल इस्लाम, मुस्तफानगर गांव के पंचायत प्रेसिडेंट गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद रफीक, विजय मिश्रा और गोपाल महतो और कई दूसरे लोग मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in