वन कर्मियों ने हाथी को काबू में किया

हाथी का रेस्क्यू करते वन विभाग के कर्मी
हाथी का रेस्क्यू करते वन विभाग के कर्मी
Published on

जलपाईगुड़ी: एक खाली कुएं में गिरे अधेड़ उम्र के हाथी को बचाने के बाद भी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को कोई राहत नहीं मिली। सोमवार शाम को बचाया गया हाथी जंगल में वापस नहीं लौटा, बल्कि जलपाईगुड़ी शहर की ओर बढ़ गया। हाथी ए.सी. कॉलेज के पास कब्रिस्तान से डेंगुआझार चाय बागान की पश्चिमी लाइन से होते हुए, इंजीनियरिंग कॉलेज के रास्ते से सागौन के जंगल में उसने शरण ली। हाथी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास नेताजी सुभाष नगर में जितेन रॉय नाम के एक रिश्तेदार के घर में घुस गया। हाथी को शहर में घुसने से रोकने के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और पुलिस ने मिलकर सोमवार शाम 8 बजे से मंगलवार सुबह 4:30 बजे तक कोशिश की। आखिरकार, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने नींद की गोली मारकर हाथी को जंगल में छोड़ा | यह हाथी सोमवार सुबह उपनगर करालभाली चाय बागान में एक खाली कुएं में गिर गया था। बचाए जाने के बाद हाथी अलग-अलग दिशाओं में घूमता रहा और शहर के कुछ इलाकों में घूमता रहा। राहत की बात यह है कि आखिरकार हाथी को काबू में कर लिया गया। स्वयंसेवी संगठनों ने रात भर वन विभाग और पुलिस के सफल प्रयासों की तारीफ की है। इस विषय में टीबी अस्पताल पाड़ा के सुनू रामदास से लेकर कॉलेज पाड़ा की पवित्रा बर्मन ने बताया कि हाथी के डर से सोमवार रात से ही मोहल्ले के सभी लोगों की नींद उड़ गई थी। लेकिन पुलिस और वन विभाग ने बहुत अच्छा काम किया |

बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के ADF ओ दीपेन तमांग ने कहा कि चूंकि हाथी अधेड़ उम्र का है, लेकिन उसे रेस्क्यू किया और ट्रीटमेंट के बाद बैकुंठपुर के जंगल में छोड़ दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in