सिलीगुड़ी: माटीगड़ा का विश्वास कॉलोनी जो अब लोगों के बीच पाकिस्तान मोड़ के नाम से विख्यात हो चूका है यह वह मोड़ है जिसका नाम ही विवाद का कारण बन जाता है | एक ओर तो विभिन्न राजनीतिक दल को इस नाम के कारण राजनीति के लिए एक मुद्दा भी मिल जाता है | लेकिन स्थानीय लोगों को क्या , इस नाम के कारण उन्हें एक ओर तो परेशानियां होती है दूसरी ओर अपमानित महसूस भी होता है | जब इस विषय को लेकर सन्मार्ग संवाददाता स्तर पर लोगों से बातचीत की तो नाम ना बताने के शर्त में उन्होंने कहा कि 15 से 20 साल के अंदर ही या स्थान पाकिस्तान मोड़ के नाम से विख्यात हुआ है |
देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच का इतिहास हमेशा ही विवादों से घिरा हुआ रहा है दोनों देशों के बीच की खींचातानी आज भी जारी है | वैसे में भारत के पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में है यदि कोई पाकिस्तान मोड़ जैसी जगह है तो यह अपमानजनक विषय है | वैसे तो पाकिस्तान मोड़ के नाम को लेकर किसी प्रकार की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन फिर भी इस स्थान को शायद बहुत काम लोग ही विश्वास कॉलोनी के नाम से जानते होंगे |
यहां के लोगों से जब इस स्थान के बारे में पूछा गया तो लगभग 20 से 25 लोगों ने खुद ही इस जगह को पाकिस्तान मोड़ के नाम से परिचय दिया बस कुछ लोग ही थे जो इस विश्वास कॉलोनी कह रहे थे | वहीं लोगों ने यह भी कहा कि दो नंबर रेलवे गेट एक ऐसा स्थान है जहां पर आए दिन ही आपराधिक घटनाएं घटित होती रहती है जिसके कारण भी यहां की गलियां पूरे शहर में बदनाम हो चुकी है | शहर वासी इस जगह को अच्छी नजर से नहीं देखते हैं | यहां के युवा वर्ग जब बाहरी स्थान में जाकर अपना परिचय देते हैं तो विश्वास कॉलोनी के नाम की जगह उन्हें पाकिस्तान मोड़ के नाम से परिचय देना पड़ता है तभी लोग समझ पाते है | कभी कभी तो इन्हें व्यंगात्मक कटाक्ष का सामना भी करना पड़ता है | लगभग साल भर पहले इस मोड़ को लेकर राजनीतिक माहौल भी गर्मा गया था | कुछ संगठन और राजनीतिक दल द्वारा इस मोड़ का नाम भारत माता मोड़ भी रखा गया था | उस दौरान भी इस क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी |
अब विशेष कर यहां के शिक्षित वर्ग को परेशानियां हो रही है | उनका कहना है कि सरकार कुछ ऐसी पहल करें जिससे पाकिस्तान मोड़ के नाम से जो यह स्थान विख्यात हुआ है उसमें अंकुश लगाया जा सके, क्योंकि आने वाली पीढ़ी के लिए यह अच्छे संकेत नहीं है | इतना ही नहीं युवा वर्ग की शिकायत है कि इस स्थान पर अक्सर, आपराधिक घटनाएं घटित होती रहती है चोरी चकारी छिनतई जैसे घटनाएं तो अब आम हो गई है | पुलिस द्वारा इस क्षेत्र में लगातार गश्ती लगाई जाती कुछ मामलों में पुलिस अपराधियों को पकड़ भी लेती हैं लेकिन फिर भी अपराधी घटनाएं बढ़ रही है | सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह क्षेत्र ड्रग्स तस्करी के लिए भी जाना जाता है और यहां दिनदहाड़े हैं ड्रग्स की तस्करी भी होती है 20 से 25 ऐसे घर है जो ड्रग्स तस्करी से जुड़े हुए हैं | अब आलम यह है कि यहां की कुछ युवा नशे की चपेट में आकर अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं और कुछ लोग तो नशे की हालत में रेल दुर्घटना के शिकार भी हो गए है | जब ड्रग्स तस्करी को लेकर माटीगाड़ा पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार अभियान चला कर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है और विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता और रैली के माध्यम से भी लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने की कोशिश कर रही है और इसमें पुलिस को काफी हद तक सफलता भी मिली है |