

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जागरणी संघ के आयोजन में सूर्यनगर मैदान में 23वां नेशनल डे-नाइट गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट जारी है। इसका तीसरा प्री-क्वार्टर फाइनल मैच रविवार को हुआ। इसमें विजयी हो कर फालाकाटा टाउन क्लब की टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस दिन प्री-क्वार्टर फाइनल में इस टीम ने प्रतिद्वंद्वी अम्बे क्रिकेट एकेडमी, सिलीगुड़ी को 10 विकेटों से पराजित किया। इस दिन के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अम्बे टीम ने 10 विकेटों के नुकसान पर 70 रन बनाए। जवाबी पारी में फालकाटा की टीम ने बिना विकेट गंवाए ही जीत के लक्ष्य को पार कर लिया। विजयी टीम के युवराज सिंह मैन ऑफ द मैच हुए।
अपने फाइनल मुकाबले के साथ उक्त टूर्नामेंट आगामी 4 जनवरी को संपन्न होगा। इसमें सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, मालदह, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, बिहार व नेपाल से कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं। चैम्पियन टीम को मास्टर प्रीतनाथ वैम्पियन गोल्ड कप व नकद 60 हजार रुपये एवं रनर्स-अप टीम को सावित्री देवी जाजोदिया रनर्स-अप सिल्वर कप व नकद 40 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही तृतीय स्थान प्राप्त टीम को फेयर प्ले ट्रॉफी व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजक सिलीगुड़ी जागरणी संघ के अध्यक्ष तपन गांगुली, महासचिव सैकत दे, टूर्नामेंट अध्यक्ष डॉ. केपी चक्रवर्ती, टूर्नामेंट कमेटी के संयुक्त सचिव पानू राय व प्रभाष सिकदर ने क्रिकेट प्रेमियों ने बढ़-चढ़ कर इस टूर्नामेंट का आनंद उठाने की अपील की है।