आबकारी विभाग ने 19 लाख की अवैध शराब जब्त की

Officers with seized liquor
Officers with seized liquor
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : आबकारी विभाग ने दार्जिलिंग के घूम सुखिया रोड इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की एक टीम ने मंगलवार सुबह छापेमारी अभियान चलाया। इस टीम का नेतृत्व उत्तर बंगाल के आबकारी विभाग के विशेष आयुक्त और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने किया। जिनमें डीईसी जेईडी, डीईसी दार्जिलिंग सदर, डीईसी बागडोगरा, डीईसी भक्तिनगर, आईई, सिलीगुड़ी, ओसी, जेईडी, बागडोगरा, प्रधाननगर, भक्तिनगर के साथ-साथ अन्य आबकारी कर्मियों की टीम शामिल थी। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग ने इलाके में दो गोदामों पर छापेमारी कर सिक्किम से लाई गई अवैध शराब की कुल 178 पेटियां जब्त कीं। बरामद सामानों में सिक्किम निर्मित गैर-शुल्क भुगतान वाली तरह तरह की शराब शामिल है। बरामद शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 19 लाख 84 हजार 200 रुपये है। हालांकि, आबकारी विभाग इस कार्रवाई में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सका। वहीं, यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि टैक्स से बचाते हुए यह शराब वहां कैसे लाई गई।

-- फोटो -- जब्त शराब के साथ अधिकारीगण -----


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in