मदारीहाट में हाथी का हमला, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

अस्पताल में बिलखते परिजन
अस्पताल में बिलखते परिजन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता, अलीपुरदुआर: डुआर्स में इंसान और जंगली हाथियों के बीच टकराव की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार शाम को फिर अलीपुरदुआर जिले के मदारीहाट प्रखंड के मध्य चेकामारी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर के सामने अचानक आए एक मकना हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अब्दुल कादिर के रूप में हुई है, जो बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जैसे ही अब्दुल कादिर अपने घर के पास पहुंचे, उसी वक्त गांव में आकर घुम रहे हाथी ने उन पर हमला कर दिया और देखते ही देखते उसने व्यक्ति को बुरी तरह कुचल दिया ।

आसपास के लोगों के चीखने-चिल्लाने पर हाथी कुछ देर बाद जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल अब्दुल कादिर को तुरंत मदारीहाट अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही हाथियों के झुंड अक्सर इस इलाके में घुस आते हैं। पिछले कुछ दिनों से फसलों को नुकसान और घरों में तोड़फोड़ की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग रात के समय घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और हाथियों को रोकने के लिए तात्कालिक कदम उठाने की मांग की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in