

सिलीगुड़ी ः दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की सिलीगुड़ी शाखा के ईस्टर्न इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन (ईआईसीएएसए) की ओर से बीते रविवार को एसएफ रोड स्थित सिद्धि विनायक बैंक्वेट्स में अपना बहुप्रतीक्षित 'यूथ फेस्ट 2025-अनस्क्रिप्टेड' आयोजित किया गया। इसमें पड़ाेसी देश नेपाल समेत इधर पूर्वी भारत क्षेत्र के 150 से अधिक सीए विद्यार्थी रचनात्मकता, प्रतिभा और सौहार्द की एक शाम के लिए सम्मिलित हुए। इस युवा उत्सव में क्विज, टैलेंट हंट और विशेष मंच प्रदर्शन आदि कई प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें आने वाले कल के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बहुमुखी व्यक्तित्व को देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।
इस अवसर पर ईआईसीएएसए की सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष सीए सरबजीत सिंह होरा ने सीए विद्यार्थियों के नेतृत्व, आत्मविश्वास और संचार कौशल को पोषित करने में इस तरह की पहल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'अनस्क्रिप्टेड जैसे कार्यक्रम अकादमिक उत्कृष्टता से परे हैं - वे मानवीय भावना को सामने लाते हैं, साथियों के नेटवर्क को मजबूत करते हैं और विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ खुद को व्यक्त करने में मदद करते हैं।' इस कार्यक्रम का समन्वय सिलीगुड़ी शाखा के विद्यार्थियों की ईआईसीएएसए टीम द्वारा किया गया। उनमें केशव अग्रवाल, हर्षदीप सिंह, निशा अग्रवाल, कुणाल गुप्ता, गौरव जाजोदिया, राधिका सारदा और कार्य समिति के अन्य चिद्यिर्थी शामिल रहे। क्विज का संचालन सीए निरुपमा दिलीप बेला ने किया। वहीं, टैलेंट हंट के निर्णायक पूर्व शाखा चेयरपर्सन सीए भावना सिंघल, सीए अंकित डालमिया और सीए सेजल अग्रवाल थे। इस उपलक्ष्य में आईसीएआई की ईस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष सीए आदित्य माहेश्वरी, सिलीगुड़ी शाखा की प्रबंध समिति के सदस्य सीए मनीष गोयल, एवं पेशेवर बिरादरी व विद्यार्थियों की विशेष उपस्थिति रही।