नागराकाटा: राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंगली हाथी के हमले में एक ई-रिक्शा का ड्राइवर घायल हो गया। घायल व्यक्ति का नाम सामियुल इस्लाम। राहगीरों ने उसे तुरंत बचाकर चालसा के मंगलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। सोमवार सुबह यह घटना चालसा बाताबाड़ी मुखी राष्ट्रीय राजमार्ग के खरियाबंदर जंगल के टियाबन इलाके के पास हुई। जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह उस दिन भी सामियुल जलपाईगुड़ी जिला परिषद द्वारा दिए गए ई-रिक्शा से विभिन्न निजी रिसॉर्टों में प्लास्टिक इकट्ठा करने जा रहा था। इसी दौरान खरियाबंदर जंगल के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक झाड़ी में एक जंगली हाथी छिपा हुआ था। हाथी अचानक झाड़ी से निकलकर सड़क पर आ गया और ई-रिक्शा के सामने खड़ा हो गया। हाथी ने अचानक सामियुल इस्लाम को सूंड से जोरदार धक्का देकर दूर फेंक दिया। घायल सामियुल किसी तरह उठकर ई-रिक्शा के पीछे छिप गया। कुछ देर बाद हाथी फिर जंगल की ओर लौट गया।
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायल सामियुल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की खबर मिलते ही खुनिया स्क्वॉड के वनकर्मी भी अस्पताल पहुंचे। खुनिया स्क्वॉड के रेंजर सजल कुमार डे ने बताया कि जंगली हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।