

सिलीगुड़ी : हर साल दुर्गा पूजा आते ही सिलीगुड़ी की सड़कों पर उमड़ती है आस्था की भीड़। हर मोड़ पर भव्य पंडाल, हर गली में मां दुर्गा की गूंज और हर श्रद्धालु के मन में सिर्फ एक इच्छा हर पंडाल को देखना, हर मूर्ति का दर्शन करना। लेकिन अक्सर भीड़ के कारण पंडाल हॉपिंग के दौरान खो जाता है पूजा का सुकून। परंतु इस बार कहानी बदलेगी। इस बार आप अकेले नहीं होंगे। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट लेकर आई है एक बिल्कुल नई योजना 'पूजा बंधु'। यह पूजा बंधु हर प्रमुख पंडाल में आपकी मदद के लिए तैनात रहेंगे। यह बात सोमवार सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा समन्वय बैठक के बाद सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने कही। इस बैठक में पुलिस कमिश्नर के अलावा डिप्टी पुलिस कमिश्नर (हेडक्वार्टर) तन्मय सरकार, डिप्टी पुलिस कमिश्नर (पूर्व) राकेश सिंह,डिप्टी पुलिस कमिश्नर (यातायात) विश्व चंद ठाकुर, विभिन्न थानों के आईसी व शहर की विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित थे। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ शहर की सभी प्रमुख पूजा समितियां,बिजली विभाग, दमकल विभाग,बीएसएफ, एसएसबी और पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दिन सिलीगुड़ी पुलिस द्वारा पूजा समितियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
कौन हैं ये ‘पूजा बंधु’?
पूजा समितियों से चुने गए प्रशिक्षित स्वयंसेवक को पूजा बंधु बनाया जाएगा। भीड़ प्रबंधन से लेकर प्राथमिक उपचार और फायर सेफ्टी तक उन्हें सिलीगुड़ी पुलिस स्पेशल ट्रेनिंग देगी। इनका काम सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि हर श्रद्धालु को सम्मान और सुविधा देना होगा।
पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर का बड़ा ऐलान
हर पंडाल में व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, आगंतुकों को कोई परेशानी न हो,इसी सोच के साथ इस वर्ष 'पूजा बंधु' योजना शुरू की गई है।
क्या होंगे पूजा समितियों के लिए नए निर्देश?
पंडालों में आपात निकासी का स्पष्ट रास्ता, ध्वनि और लाइटिंग पर नियंत्रित सीमा,ट्रैफिक और पार्किंग की स्पष्ट योजना,फायर सेफ्टी और मेडिकल किट अनिवार्य।
त्योहार में होगी सुरक्षा और सहूलियत की पूरी गारंटी
सिलीगुड़ी पुलिस की इस पहल से न सिर्फ भीड़ पर नियंत्रण रहेगा, बल्कि लोग बिना किसी चिंता के अपने परिवार, बच्चों और बुज़ुर्गों के साथ बेफिक्र होकर पंडालों का आनंद उठा सकेंगे।