शहर में कुछ दिनों के लिए पेयजल सेवा रहेगी बाधित

- 10 अगस्त व 7 सितंबर को वार्ड 1 से 47, 23 व 12 अगस्त को 36 से 44 वार्ड, एवं 28 अगस्त को वार्ड 31 से 35 में पेयजल सेवा होगी बाधित - विगत 4 दिनों से पेयजल समस्या से जूझ रहे कई वार्डवासी, आरोप : नहीं मिल रही पेयजल सुविधा, बोर्ड भी नहीं दे रहा ध्यान
water tap
water tap
Published on

सिलीगुड़ी : शहरवासियों को एक बार फिर पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई वार्डों के निवासियों को नगर निगम द्वारा दिन में दो बार आपूर्ति किया जाने वाला पेयजल नहीं मिल रहा है। खासकर सेवक रोड स्थित वार्डों में पेयजल की समस्या ज़्यादा है। आरोप है कि इलाके के लोग चार दिनों से पेयजल सेवा से वंचित हैं, लेकिन स्थानीय पार्षद और बोर्ड के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस बीच सोमवार नगर निगम की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर आगामी दिनों में पेयजल सेवा बाधित रहने की सूचना दी गई है, जिसे लेकर लोगों में क्षोभ देखने को मिला है।

बताते चले कि 10 अगस्त एवं 7 सितंबर को वार्ड 1 से 47 में पेयजल सेवा बाधित रहेगी। इसके अलावा, 36 से 44 वार्ड में 23 अगस्त को एवं 12 अगस्त व 28 अगस्त को वार्ड 31 से 35 में पेयजल सेवा बाधित रहेगी। इधर, नगर निगम के पेयजल आपूर्ति विभाग के मेयर परिषद दुलाल दत्ता ने इस समस्या को स्वीकार किया है। उनके अनुसार, 'भूमिगत पेयजल पाइपलाइन में कुछ समस्याएं आई हैं। इसके अलावा, भूमिगत बिजली केबल बिछाते समय पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जल सेवा को सामान्य करने के लिए काम चल रहा है। हालांकि, बारिश के कारण काम में बाधा आ रही है। जल्द ही सेवा सामान्य हो जाएगी।

वहीं, सोमवार को कुछ हद तक पेयजल सेवा समान्य हुई। बताते चले कि नगर निगम के वार्ड 10, 13, 14, 40, 41 और 42 के अधिकांश स्थानों पर पिछले चार दिनों से आम लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा है। नतीजतन, वहां के निवासियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग दुकानों से पानी खरीदकर अपने परिवार के साथ पी रहे हैं। लेकिन उन्हें खाना बनाने और घर के दूसरे कामों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन इलाकों में कई गरीब लोग भी रहते हैं। उनके लिए पानी खरीदकर पीना संभव नहीं है। नगर निगम द्वारा दी जाने वाली पेयजल सेवा ही उनकी एकमात्र उम्मीद है। लेकिन अचानक पानी की कटौती और कई दिनों से पानी न आने के कारण वे बेहद मुश्किल में हैं।

वार्ड 10 के महाकालपल्ली और आदर्शपल्ली इलाकों के निवासियों ने बताया कि नगर निगम ने बिना किसी सूचना के पानी की आपूर्ति बंद कर दी है। वार्ड में एक-दो जगहों पर पानी उपलब्ध होने के बावजूद, वह बहुत ही धीरे धीरे आ रहा है। एक बाल्टी पानी भरने में काफी समय लग जाता है। नतीजतन, कई लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। वार्ड पार्षद कमल अग्रवाल ने इस समस्या को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, "कुछ लोग कह रहे हैं कि भूमिगत बिजली के तार बिछाते समय पानी की पाइपलाइन कट गई। कुछ लोग कह रहे हैं कि गैस पाइप बिछाते समय पानी की पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा है।

इस स्थिति के बारे में बात की गई है, जल्द ही समाधान होगा। वार्ड 13 के पार्षद और मेयर परिषद माणिक डे ने कहा, "वार्ड के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति में समस्या है। सुना है कि भूमिगत केबल बिछाते समय पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। उम्मीद है कि जल्द ही पानी की पाइपलाइन की मरम्मत हो जाएगी और सेवा सामान्य हो जाएगी।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in