

सिलीगुड़ी : स्कूल शिक्षिका द्वारा पिटाई व किए गए अपमान को सहन न कर पाने के कारण एक आठवीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर लिया। यह मामला माटीगाड़ा से सामने आया है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पता चला है कि मृतक छात्रा माटीगाड़ा गर्ल्स स्कूल की आठवीं क्लास की छात्रा थी और ज्योति नगर कॉलोनी इलाके में अपने मामा के घर पर अपने भाई और मां के साथ रहती थी। उसकी मां ने आरोप लगाया कि जब आठवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट आया तो उसके नंबर कम आए थे।
लेकिन छात्रा ने पेन से मार्कशीट में नंबर बदल दिए। शिक्षिका को इसकी भनक लग गई। फिर 3 तारीख यानी शनिवार को छात्रा और उसकी मां को एडमिशन के लिए स्कूल आने को कहा गया। लेकिन उस दिन वह पहले तो अकेली स्कूल गई। छात्रा ने अपनी मां से बाद में आने को कहा। आरोप है कि उस समय शिक्षिका ने नंबर बदलने पर उसे बुरी तरह पीटा। परिवार का कहना है कि शिक्षिका ने उसके घर पर फोन करके उसके भाई से बात भी की और इसके बाद छात्रा को धमकाया भी। फिर छात्रा दोपहर में घर लौट आई। उस समय घर पर कोई नहीं था।
मौका पाकर उसने कुछ ही देर में आत्महत्या की घटना को अंजाम दे दिया। जब घरवाले आए तो घटना का पता चला, जिसके बाद पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। घटना की खबर मिलते ही माटीगाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। परिवार का यह भी दावा है कि उसके गाल पर चोट के निशान हैं। इस घटना से पूरे इलाके में शोक छा गया है।
इसके तुरंत बाद, मृतक छात्रा के परिवार और स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में रविवार को माटीगाड़ा थाने पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ सख्त सजा की मांग की। इधर, स्कूल अधिकारियों या आरोपी शिक्षिका की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई, क्योंकि रविवार के कारण इसदिन स्कूल बंद था।