नागराकाटा: निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मंगलवार सुबह से घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म वितरण का कार्य शुरू होने की बात कही गई थी, लेकिन धुपगुड़ी में शुरुआत से ही देरी देखी गई। दोपहर तक भी स्थानीय बीएलओ फॉर्म वितरण का काम शुरू नहीं कर सके। धुपगुड़ी नगरपालिका के कई वार्डों में मंगलवार दोपहर 2 बजे तक भी घर-घर जाकर फॉर्म वितरण का कार्य शुरू नहीं हुआ था। बीएलओ का आरोप है कि सर्वे के लिए आवश्यक फॉर्म उन्हें प्राप्त नहीं हुए थे। आयोग के आदेश के अनुसार सुबह से ही सर्वे शुरू होना चाहिए था, लेकिन फॉर्म की कमी के कारण सुबह से दोपहर तक काम ठप रहा। उनका आरोप है कि आयोग के नियम के अनुसार प्रत्येक मतदाता को दो फॉर्म दिए जाने चाहिए, लेकिन बीडीओ कार्यालय से बीएलओ को केवल एक ही फॉर्म दिया गया। इसी कारण उन्होंने फॉर्म लेने से इंकार करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
बीएलओ का कहना है कि वे स्कूल में पठन पाठन का कार्य की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं, लेकिन चुनावी काम का दबाव बढ़ता जा रहा है। यदि स्कूल के साथ-साथ एसआईआर कार्य में भी संलग्न रहना है, तो उन्हें ऑन ड्यूटी के रूप में स्कूल में उपस्थित माना जाए। अंततः विरोध के बीच कार्यालय के अधिकारियों ने मौखिक रूप से आश्वासन दिया कि एसआईआर कार्य के दौरान बीएलओ को स्कूल में ऑन ड्यूटी के रूप में ही माना जाएगा। यह आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपना विरोध समाप्त कर दिया। इसी बीच, बानरहाट प्रखंड विकास कार्यालय में भी वही स्थिति देखने को मिली। सुबह से दोपहर तक एसआईआर प्री-फिल्ड फॉर्म नहीं पहुंचे थे। जिसके कारण बानरहाट ब्लॉक के बीएलओ मतदाताओं के घर जाकर काम शुरू नहीं कर सके। कई बीएलओ विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र की जिम्मेदारी पूरी करने के बाद दोपहर 3 बजे के बाद ही कार्यालय पहुंचे। फलस्वरूप, जहां जलपाईगुड़ी जिले के अन्य इलाकों में सुबह से ही एसआईआर फॉर्म वितरण का कार्य शुरू हो गया था, वहीं धूपगुड़ी और बानरहाट ब्लॉक में फॉर्म की कमी, प्रशासनिक अव्यवस्था और दोहरी जिम्मेदारी के कारण मंगलवार दोपहर तक कार्य ठप रहा।