

सन्मार्ग संवाददाता, सिलीगुड़ी ः सेवक-रंगपो खंड में मरम्मत कार्य हेतु एनएच-10 पर वाहनों की आवाजाही पर रोक की तिथियां फिर बढ़ा दी गई हैं। पहले चरण में 9 से 11 मई तक के लिए इस मार्ग पर वाहानों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। उसके बाद दूसरे चरण में 13 से 15 मई तक एनएच-10 पर वाहनों की नियंत्रित आवाजाही की बात कही गई थी।मगर, अब उसमें बदलाव किया गया है।
अब वर्तमान सप्ताह में 15, 17 एवं 19 मई को एनएच-10 पर सेवक-रंगपो खंड के 52 किलोमीटर लंबे मार्ग पर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक होगी। वहीं, 12, 13, 14, 16 एवं 18 मई को एनएच-10 का यह खंड हर प्रकार के वाहन के लिए खुला रहेगा। हालांकि, माल ढोने वाले भारी वाहनों को 10 मिट्रिक टन तक ही माल लाद कर ले जाने की अनुमति होगी।
एनएच-10 के उपरोक्त सेवक-रंगपो खंड पर मरम्मत कार्य कर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) की ओर से विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है। इसके द्वार बताया गया है कि उपरोक्त रोक, उक्त क्षेत्र में काम कर रहे एनएचआईडीसीएल, इरकॉन एवं एनएचपीसी के वाहनों पर लागू नहीं होगी। उन्हें आवश्यकतानुरूप आवाजाही की छूट दी जएगी।
एनएचआईडीसीएल के अनुसार, एनएच-10 के सेवोके-रंगपो खंड के बीच कई संवेदनशील स्थानों पर ढलान संरक्षण और भूस्खलन शमन कार्य किए जा रहे हैं। 2023 की बाढ़ के दौरान, विशेष रूप से सेवक और रंगपो के बीच, व्यापक नुकसान हुआ था। फिर, 2024 के मानसून के दौरान राजमार्ग की स्थिति और भी खराब हो गई, जिस दौरान यह लगभग तीन महीने तक बंद रहा। अक्टूबर 2024 में, केंद्र ने पश्चिम बंगाल पीडब्ल्यूडी से के एनएच डिवीजन से लेकर एनएच-10 को एनएचआईडीसीएल को हस्तांतरित कर दिया। गत 9, 10, 17, व 19 अप्रैल को भी एनएच-10 बंद रखा गया था। राजमार्ग बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत भविष्य की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी भी है।