बर्दवान रोड फ्लाईओवर के तत्काल निर्माण की मांग में सीपीएम का प्रदर्शन

Jivesh Sarkar presenting his demands from the stage
Jivesh Sarkar presenting his demands from the stage
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : बर्दवान रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम कई सालों से अधूरा पड़ा हुआ है। कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। जिसे लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने विरोध किया। इसके अलावा कई बार केवल आश्वासन ही दिया गया है। हालांकि कुछ हद तक विगत 3 सालों में कार्य आगे बढ़े है, लेकिन फ्लाईओवर का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। जिसे पूरा करने की मांग में सोमवार विगत 4 बजे सिलीगुड़ी के झंकार मोड़ में सीपीआईएम सिलीगुड़ी नंबर 2 एरिया कमेटी ने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसदिन बर्दवान रोड स्थित फ्लाईओवर के तत्काल निर्माण को पूरा करने और इसे जनता के लिए खोलने की मांग की गई।

इस संबंध में सौरभ सरकार ने कहा कि इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य सालों से अधुरा पड़ा है। नगर निगम बोर्ड भी कार्य को पूरा नहीं रही है। कहा गया था कि काम किया जा रहा है, लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है। इस फ्लाईओवर के अधूरे रहने के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। फ्लाईओवर के नीचे गैरेज का काम किया जा रहा है। इसके अलावा जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। फ्लाईओवर के निर्माण के बाद से गाड़ियां फ्लाईओवर से चलेगी, जिससे जाम की समस्याएं भी कम होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in