सांपद्रायिक सौहार्द की रक्षा हो ः माकपा

सांपद्रायिक सौहार्द की रक्षा हो ः माकपा
Published on

सिलीगुड़ी ः माटीगाड़ा मामले को लेकर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का षडयंत्र किया जा रहा है। इससे शासन-प्रशासन से लेकर आम समाज को सचेत रहना चाहिए।समाज में शांति-सद्भाव को बरकरार रखा जाना चाहिए। माकपा ने यह मांग की है। इसे लेकर माकपा की दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से रविवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया। इसके द्वार यह मांग की गई है कि माटीगाड़ा के पाल पाड़ा में मांस ले जा रहे वाहन काे रोक कर उसे जला देने वालों और मांस विक्रेता को मारने-पीटने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं, तुम्बाजोत में घर पर हमला कर परिवार संग मारपीट करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाए। माकपा के दार्जिलिंग जिला सचिव समन पाठक ने कहा कि सिलीगुड़ी शहर शुरू से ही विविधता में एकता और शांति व सद्भाव वाला शहर रहा है। इधर माटीगाड़ा मामले को लेकर कुछ सांप्रदायिक पार्टी व संगठन वाले शहर का माहौल बिगाड़ना चाह रहे हैं। उन सबकी नकेल कसी जानी चाहिए। उनसे सबको सचेत रहना चाहिए। शहर के शांति-सद्भाव को बरकरार रखा जाना चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in