अलीपुरदुआर : नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही अलीपुरदुआर जिले के फालाकाटा ब्लॉक अंतर्गत दलगांव ग्राम पंचायत के तासाटी चाय बागान में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। मंगलवार को विधिवत पूजा-अर्चना और फीता काटकर इस सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की गई, जिससे पूरे इलाके में खुशी का माहौल देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, तासाटी चाय बागान के एनएच-17 रोड से सांताल लाइन तक लगभग 1.5 किलोमीटर लंबी पिच सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क राज्य सरकार की “पथश्री परियोजना” के तहत बनाई जा रही है, जिस पर लगभग 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़ी इस सड़क के कारण स्थानीय लोगों, खासकर स्कूली छात्रों, बुजुर्गों और चाय बागान श्रमिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बरसात के मौसम में सड़क की हालत और भी बदतर हो जाती थी।
कीचड़, गड्ढों और टूटी-फूटी सड़क के कारण रोजमर्रा की आवाजाही मुश्किल हो गई थी। स्थानीय लोग कई वर्षों से इस सड़क के स्थायी समाधान की मांग कर रहे थे। आखिरकार सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्रवासियों में राहत और उत्साह का माहौल है। सड़क कार्य के शुभारंभ अवसर पर अलीपुरदुआर जिला परिषद की कार्याध्यक्ष मुक्ता सिंह दत्त प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। उनके साथ दलगांव ग्राम पंचायत की प्रधान जागृति टोप्पो खालको, पंचायत समिति सदस्य बीरसा उरांव, विशिष्ट समाजसेवी देवजीत पाल, जेरम बाड़ा, धर्मेंद्र मिश्रा, रामचंद्र लोहार, सिरिल बाघोवार सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह सड़क न केवल तासाटी चाय बागान के लोगों की यातायात समस्या को दूर करेगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगी। बेहतर सड़क से क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।