

सन्मार्ग संवाददाता, सिलीगुड़ी ः देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 35वीं पुण्यतिथि पर देश भर के साथ-साथ सिलीगुड़ी व आसपास में भी उन्हें नमन किया गया। शहर के हाशमी चौक स्थित दार्जिलिंग जिला कांग्रेस कार्यालय बिधान भवन में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्रपट पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर दार्जिलिंग जिला कांग्रेस महासचिव जीवन मजुमदार ने कहा कि देश व देशवासियों के प्रति राजीव गांधी का योगदान अतुलनीय है। देश में टेलीकॉम द्वार संपर्क क्रांति हो, शासन के विकेंद्रीकरण हेतु पंचायती राज व्यवस्था का कार्यान्वयन हो, एकदम निम्न स्तर पर लोगों को योजनाओं का लाभ सीधे उनके हाथों में मिलने की बात हो, कंप्यूटर क्रांति ला कर डिजिटल इंडिया की नींव रखने की बात हो, सब कुछ राजीव गांधी ने ही किया। इसके बावजूद उन्हें बचने नहीं दिया गया। हालांकि, वह आज भी हमारे दिलों में बचे व बसे हैं और हमेशा रहेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता तपन पाईन, राजेश यादव, अभिषेक मालाकार, दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित तिवारी, छात्र परिषद अध्यक्ष शहनवाज हुसैन व अन्य कई सम्मिलित रहे।