सिलीगुड़ी के सबसे बड़े मॉल में अय्याशों को लुभाने के रंगीन इंतजाम
सिलीगुड़ी: रंगीन मिजाज के लोगों के लिए सिलीगुड़ी किसी जन्नत से कम नहीं, अय्याशों की नजर भी शहर के उन जगहों को तलाशती है जहां उन्हें सहूलियत और मजे के लिए हर चीज आसानी से मिल जाए | अक्सर ऐसे अय्याश कमशीन और खूबसूरत युवतियों की तलाश में रहते है | वे अपने मजे के लिए हर कीमत देने को तैयार भी रहते है और ऐसे मौकों का फायदा उठाने के लिए बहुत से लोग देह व्यापार जैसे धंधों को चला रहे है | इस धंधे में लिप्त व्यक्ति ग्राहकों को खुश करने के वे सारे हथकंडे अपनाते है जो काफी फ़िल्मी लगती है | ऐसे लोग कमशीन व सुंदर लड़कियों को बड़ी ही शातिरता के साथ पेश करते है और इनके तरीके भी काफी लुभावन होते है | सिलीगुड़ी का सबसे बड़ा मॉल जो काफी विख्यात है | इसके निर्माण से शहर में चार चांद लग गए हैं | लेकिन शॉपिंग मॉल के बेसमेंट में स्पा सेंटर व मसाज पार्लर क्या दिखावा है यह सवाल अक्सर शहर वासी दबी जुबान में करते है | वहां पर कई ऐसे सैलून, पार्लर व मसाज सेंटर खुले हैं जो संदेह से घिरे हुए है |
क्या इस चर्चित मॉल के बेसमेंट के स्पा सेंटर व मसाज पार्लर में देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा है क्यों यहां के हालात सब बयां कर रहे है | ऐसे बहुत से पार्लर व सैलून है जिसके बाहर सज-धज कर कम उम्र की युवतियां आपत्तिजनक वेशभूषा में खड़ी रहती है और वहां से गुजरने वाले युवक व पुरुषों को लुभाने की कोशिश करती है | इतना ही नहीं कई तरह की इशारे कर उन्हें बुलाती भी है | इस तरह के दृश्य को देख शहर की वो बदनाम गलियां याद आ जाती है जिससे रेड लाइट एरिया के नाम से पहचाना जाता है | माटीगाड़ा के इस चर्चित मॉल के बेसमेंट की कहानी अब आम हो चुकी है | लोग मॉल में तो आते है लेकिन बेसमेंट के उस हिस्से में जाने से कतराते है जहां पर रंग बिरंग की तितलियां ग्राहक की तलाश में रहती है |
इस विषय पर सन्मार्ग संवाददाता ने जब वही के कई कर्मचारी व आने जाने वाले लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कहा, मॉल का यह हिस्सा प्राय सुनसान रहता है, यहां अक्सर लोग आने से हिचकिचाते हैं | क्योंकि जिस तरह का माहौल यहां पर बना रहता है वह असहज महसूस करता है | कई लोगों का यह भी कहना है , रंगीन मिजाज के युवक व पुरुष यहां अक्सर आंखे सेंकने भी आ जाते हैं |
माटीगाड़ा पुलिस की कार्रवाई हुई सख्त:
लेकिन दूसरी ओर सिलीगुड़ी की पुलिस भी सख्त है वो हर मामलों में अपनी पैनी नजर रखे हुए है | इस विषय पर जब माटीगाड़ा पुलिस से संपर्क किया गया तो वहां के अधिकारी ने बताया, मॉल के बेसमेंट को लेकर अक्सर कई शिकायतें मिलती रहती है | यह नहीं है कि हम चुप बैठे हैं, पुलिस की ओर से कोशिश की जाती है कि, किसी भी तरह का अवैध व्यापार वहां न हो, क्योंकि वह एक चर्चित मॉल है और वहां पर हजारों लोगों का रोजाना आना जाना होता है ऐसे में यदि वहां पर इस तरह के अवैध व्यापार होंगे तो यह समाज के लिए अच्छे संकेत नहीं है | हमारे ऊपर भी शहर और नागरिकों की जिम्मेदारी है | कार्रवाई में बहुत से सैलून व पार्लर की चाबी को जब्त भी किया गया है | साथ ही शाम को सादे पोशाक में पुलिस के अधिकारी वहां पर गश्ती लगाते हैं, प्राय यह कार्रवाई रोजाना ही किया जाता है | जब भी कोई संदेह होता है पुलिस जांच में जुट जाती है और अब इन मामलों में कमी भी आई है और यह मुहिम जारी रहेगी |
पुलिस तो अपनी कर्रवाई कर रही है लेकिन मॉल के बेसमेंट को लेकर होने वाली चर्चाएं थम नहीं रही, अब देखना यह है कि, आने वाले समय में पुलिस कितने सख्त कदम उठती है |
