दो गुटो में झड़प, व्यापारी समिति ने बाजार बंद कर जताया विरोध

नशेड़ियों का विरोध करने गए व्यापारी व उनके परिवार के साथ मारपीट,
Crowd of people at the scene
Crowd of people at the scene
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : नशे में धुत कछ युवकों द्वारा क्षेत्र के एक निवासी को परेशान किया जा रहा था। घटना का विरोध करने पर एक व्यापारी और उसके परिवार की पिटाई कर दी गई। इसी प्रकार के आरोपों को लेकर सिलीगुड़ी का एनटीएस मोड़ इलाका गरमा गया। दुकानें बंद कर व्यवसायियों ने सड़कें अवरूद्ध करके विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की शुरूआत बुधवार से हुई है। एनटीएस मोड़ के निकटवर्ती क्षेत्र में एक बाजार है, जिसका प्रबंधन एनटीएस मोड़ व्यवसायी समिति द्वारा किया जाता है।

बाजार से सटे क्षेत्र में बस्तियां भी हैं। कथित तौर पर, उस क्षेत्र में अक्सर नशे में धुत युवकों का अड्डा होता है। कुछ स्थानीय युवक नशे में धुत होकर इलाके में उत्पात मचा रहे थे। बुधवार को उसी इलाके के कुछ नशे में धुत युवकों का किसी बात को लेकर एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया। यह आरोप लगाया गया कि व्यक्ति को उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। उस समय चाय व्यापारी राज रॉय हंगामा रोकने गए और घटना का विरोध किया।

आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो नशे में धुत युवकों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि न केवल उन्हें बल्कि उनकी मां को भी पीटा गया। बाद में कुछ और युवक उनकी दुकान पर आये और हंगामा शुरू कर दिया। गुरुवार को वही लोग दुकान पर आए और तरह-तरह की धमकियां दीं। यहां तककि पुलिस भी गुरुवार घटनास्थल पर पहुंच गई।

हालांकि,व्यापारियों की शिकायत है कि पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके विरोध में एनटीएस मोड़ व्यवसायी समिति के व्यापारियों ने शुक्रवार को पूरे बाजार की सभी दुकानें बंद कर दीं और करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया। बाद में व्यापारी संघ द्वारा पुलिस को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। व्यापारियों ने मांग की कि पुलिस ऐसी असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in