स्कूल में घंटी बजाने पर बच्चें को पीना होगा पानी

सिलीगुड़ी के नेताजी बॉयज प्राइमरी स्कूल में वाटर बेल हुआ शुरू, खिलाई गई बिरयानी
Water-bell
Water-bell
Published on

सन्माार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : पूरे राज्य में भीषण गर्मी का प्रकोप छाया हुआ है। इस गर्मी ने बड़ों के साथ-साथ बच्चे को हाल बेहाल कर दिया है। यूं तो बच्चे खेलकूद में अक्सर पानी पीना भूल जाते हैं। इसलिए इस बार इस गर्मी में बच्चों को हाइड्रेटेड रखने के लिए व उनके शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सिलीगुड़ी नेताजी बॉयज प्राइमरी स्कूल ने एक अभिनव कदम उठाया है। सोमवार को स्कूल परिसर में आयोजित एक विशेष समारोह में स्कूल प्रशासन ने वाटर बेल को लॉन्च किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नियमित रूप से पानी पीने की आदत डालना है। क्योंकि इस भीषण गर्मी में बच्चे अक्सर पानी पीने की जरूरत नहीं समझते या इसे अनदेखा कर देते हैं और इससे उन्हें अस्वस्थता महसूस होती है। मूल रूप से इस वाटर बेल के माध्यम से हर दिन दो बार एक निश्चित समय पर घंटी बजाई जाएगी और उसी समय पर हर विद्यार्थी पानी पीएगा। इस दिन प्राइमरी काउंसिल के चेयरमैन दिलीप कुमार रॉय, वार्ड पार्षद अभया बसु, विद्यालय के पूर्व शिक्षक बिधुभूषण रॉय और सभी शिक्षकों ने इस पहल में भाग लिया। इस दिन बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए एक ड्राइंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और उन्हें उनका पसंदीदा भोजन बिरयानी भी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक कंचन दास ने कहा कि इस मौसम में बच्चों के लिए पानी पीना बहुत जरूरी है। अगर बच्चों के शरीर में पर्याप्त पानी नहीं होगा तो उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए यह पहल की गई। साथ ही बच्चों को पूरी साफ-सफाई के साथ बिरयानी बनाकर खिलाई गई।

--- फोटो ------- बच्चों को खिलायी जा रही बिरयानी----------

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in