सन्मार्ग स्वीमिंग चैम्पियनशिप में बाल तैराकों ने दिखाई जल-प्रतिभा

-सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी व आसपास से 60 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग, बिखेरे जलवे -कंचनजंघा स्टेडियम परिसर स्थित विकास घोष मेमोरियल स्विमिंग पूल में जमा रंग, खूब हुई सराहना
champions with medals and trophy
champions with medals and trophy
Published on

सिलीगुड़ी : पूर्वी भारत के सर्वाधिक प्रसारित हिंदी दैनिक समाचार पत्र 'सन्मार्ग' की ओर से पोमेश सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से बीते रविवार को 'सन्मार्ग स्वीमिंग चैम्पियनशिप 2025' का भव्य आयोजन किया गया। कंचनजंघा स्टेडियम परिसर स्थित विकास घोष मेमोरियल स्विमिंग पूल में आयोजित इस चैम्पियनशिप का खूब रंग जमा। इस अंतर-विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी व आसपास से 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने विभिन्न आयु वर्गों की तैराकी प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का शानदार परिचय दिया।

उक्त प्रतियोगिता को आयु के अनुसार पांच श्रेणियों 10 वर्ष व उससे कम, 11–12 वर्ष, 13–14 वर्ष, 15–17 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक (ओपन कैटेगरी) में बांटा गया था। इनमें प्रतिभागियों ने ग्रुप -5 (25 मीटर), ग्रुप -4 (25 मीटर), ग्रुप-3 (50 मीटर), ग्रुप-2 (50 मीटर), ग्रुप-1 ओपन (50 मीटर) में प्रतिस्पर्धा की। हर समूह में बालक एवं बालिका वर्ग में शीर्ष 3 स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ तैराक (10 वर्ष व उससे कम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ बालक व बालिका तैराक) की ट्रॉफी भी दी गई। इसके साथ ही हरेक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस चैम्पियनशिप की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई। प्रमुख अतिथियों में पोमेश सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से डॉ. सर्वानन रामानाथन, तीस्ता होटल से संजीव कुमार और सुलभ वाटिका से अविनाश तिवारी शामिल रहे। पोमेश सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कें डॉ. सर्वानन रामानाथन ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में शारीरिक व मानसिक दोनों क्षमता का विकास होता है। उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व कौशल विकसित होता है। ऐसे आयोजन स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं। तीस्ता होटल से संजीव कुमार ने कहा कि इस चैम्यिनशिप में प्रतिभागी बच्चों की ऊर्जा व समर्पण हर किसी के लिए प्रेरक रहे। ऐसे आयोजन आने वाली पीढ़ियों को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाते हैं। सुलभ वाटिका से अविनाश तिवारी ने कहा कि सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, खेल-कूद में भी बच्चों को अवसर देना जरूरी है। सन्मार्ग का यह आयोजन उसी दिशा में एक प्रेरक कदम है जो बच्चों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास को बहुत बल देने वाला है।

इस आयोजन को सफल बनाने में पोमेश सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कलर सुरक्षा, तीस्ता होटल, सुलभ वाटिका, सिल्को, वूबैंग, बंजाराज, द ड्रेस कोड और विबग्योर आदि का पूरा-पूरा सहयोग रहा। प्रतियोगिता के दौरान पूरे पूल परिसर में उत्साह का माहौल था। बच्चों की जल-प्रतिभा व अभिभावकों की तालियों की गड़गड़ाहट ने मानो आयोजन में चार चांद लगा दिया। प्रतिभागियों ने तैराकी में अपनी निपुणता के साथ-साथ अनुशासन, समर्पण और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का भी परिचय दिया। हर किसी ने सन्मार्ग की इस पहल की खूब सराहना की। सन्मार्ग की आयोजन समिति ने इस आयोजन की उम्मीद से बढ़ कर सफलता से उत्साहित होते हुए भविष्य में इस प्रकार और भी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है ताकि विद्यार्थियों व युवाओं की प्रतिभा को बेहतर मंच मिल सके और वे आत्मविश्वास के साथ प्रगति पथ पर अग्रसर हो सकें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in