तृणमूल में अदल-बदल, पापिया का कटा पत्ता

आलोक चक्रवर्ती भी नहीं रहे चेयरमैन , संजय तिबरेवाल को मिला ओहदा - पहाड़ पर एलबी राई और शांता छेत्री का जलवा बरकरार
sanjay tibrewal
sanjay tibrewal
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन पद से आलोक चक्रवर्ती को हटा दिया गया और उनकी जगह संजय तिबरेवाल को चेयरमैन बनाया गया। जिससे माना जा रहा है कि हिंदी भाषी बहुल व मारवाड़ी बहुल सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र को अगले विधानसभा चुनाव में सांधने की कवायद है। वहीं, उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग जिला समतल तृणमूल कांग्रेस एक मात्र इकाई है, जिसके अध्यक्ष के नाम को लंबित रखा गया है। इस पद पर पिछले 4 बार से पापिया घोष विराजमान थी। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सिलीगुड़ी तृणमूल कांग्रेस का वर्षों पूराना सपना पूरा करते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम और सिलीगुड़ी महकमा परिषद दोनों जगह से माकपा नित वाममोर्चा का सफाया कर वहां तृणमूल का झंडा लहराया था।

इसका इनाम और अतिरिक्त 2 बार, यानी कुल 4 बार अध्यक्ष बना कर दिया गया। लेकिन इस बार उनका पत्ता कट गया है। हालांकि पत्ता कट गया, ऐसा अभी कहा नहीं जा सकता है क्योंकि इस पद पर अभी भी किसी व्यक्ति के नामों की घोषणा नहीं हुई है। इसके अलावा दार्जिलिंग पर्वतीय तृणमूल कांग्रेस के लिए चेयरमैन पद पर एलबी राई और अध्यक्ष पद पर शांता छेत्री को बरकरार रखा गया है।

  • जिला ----------- चेयरमैन--------अध्यक्ष

  • अलीपुरद्वार -------- गंगा प्रसाद शर्मा --------- प्रकाश चिक बड़ाइक

  • कूचबिहार ------गिरिंद्रनाथ बर्मन -------- अभिजीत दे भौमिक

  • जलपाईगुड़ी --------- खगेश्वर राय -------- महुआ गोप

  • मालदा -------- चैताली सरकार ----------- अब्दूर रहीम बक्शी

  • उत्तर दिनाजपुर --------- हमीदूर रहमान ---------- कन्हैयालाल अग्रवाल

  • दक्षिण दिनाजपुर ---------- तोरफ हुसैन मंडल -------- सुभाष भाओल

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in