

सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी ः तेंजिंग नोर्गे बस टर्मिनस प्रबंधन समिति के चेयरमैन सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने बुधवार को सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस के पुनरुद्धार कार्य का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कार्यों का मुआयना किया। आवश्यक समीक्षा की व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्य प्रगति पर संतोष जताया।
इस बारे में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी शहर स्थित उत्तर बंगाल के सबसे बड़े बस टर्मिनस तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस का कायकल्प किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण के तहत 1.45 करोड़ रुपये की लागत से तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस की सड़क, प्रवेश ब्लॉक और चहारदीवारी के पुनर्निर्माण का काम किया जा रहा है। ये काम बड़ी तेजी से हो रहे हैं। जल्द ही तेंजिंग नोर्गे बस टर्मिनस एक नए रूप में सबके सामने होगा। यहां की परिसेवा को भी और बेहतर से बेहतर किया जाना है।
उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि यह टर्मिनस शहर के एकदम बीचोंबीच स्थित है। इसलिए यहां से बड़ी-बड़ी बसों के पड़ाव को परिवहन नगर स्थानांतरित किया जाएगा ताकि शहर में जाम की समस्या से थोड़ी राहत मिल सके।