

सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : रात के अंधेरे में नियंत्रण खोकर सीमेंट से लदी एक लॉरी खाई में पलट गई। यह घटना शनिवार को सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलबाड़ी से सटे जियागंज इलाके में घटी। हालाँकि, इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि सीमेंट से लदी लॉरी सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी की ओर जा रही थी। तभी रात के अंधेरे में जियागंज इलाके में गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और वह सड़क किनारे खाई में पलट गई।
घटना की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग बाहर आए तो देखा कि लॉरी सड़क के किनारे उल्टी पड़ी हुई थी। हालांकि ड्राइवर किसी तरह गाड़ी से बाहर निकल आया। घटना की खबर मिलते ही फुलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक की आउटपोस्ट और न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। दुर्घटना में शामिल लॉरी को बरामद कर पुलिस अपने साथ ले गयी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी।