प्रेम जाल में फंसा कर प्रेमी ने प्रेमिका से ऐंठे लाखों रुपये

प्रेम जाल में फंसा कर प्रेमी ने प्रेमिका से ऐंठे लाखों रुपये
Published on

सन्मार्ग संवाददाता, सिलीगुड़ी ः प्रेम जाल में फंसा कर एक कथित प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से 8 लाख रुपये ऐंठ लिए। इस आरोप में सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने कोकाता से आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम आयन दास बताया गया है। यह मामला इसी वर्ष 11 मार्च का है। उस दिन पीड़िता युवती ने सिलीगुड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

उसके द्वारा बताया गया कि युवती की मुलाकात व जान-पहचान उक्त युवक से राजधानी कोलकाता में एक फ्रेंच मल्टीनेशनल स्पोर्ट्सवेयर कंपनी के कार्यालय में हुई। वहीं, इन दोनों के बीच दोस्ती पनपी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। फिर, बाद में दोनों का तबादला एक साथ ही उसी कंपनी के सिलीगुड़ी स्थित एक आउटलेट में हो गया। वे यहां आ गए। उनका प्यार और परवान चढ़ने लगा।

आरोप है कि उसी दौरान युवती को शादी का झांसा देकर आयन दास ने उसके साथ शारीकि संपर्क स्थापित किए। फिर, अपना व्यवसाय शुरू करने की बात कह युवती के नाम पर 8.23 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया। उसके बाद वह सिलीगुड़ी छोड़ कर कोलकाता वापस चला गया। इन दोनों के बीच संबंध पहले जैसे नहीं रह गए। इतना ही नहीं आयन दास ने कोलकाता में किसी और युवती से प्यार कर उसके साथ शादी कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही उसके विरुद्ध सिलीगुड़ी की पीड़िता युवती ने सिलीगुड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई।

उस आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने अंततः अपने सूत्रों और मोबाइल टावर लोकेशन का उपयोग कर उसे कोलकाता में उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद वहां से ट्रांजिट रिमांड पर उसे सिलीगुड़ी ले आई। उसे रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां पुलिस की अर्जी स्वीकार करते हुए अदालत ने उसे पांच दिनों की रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे गहन पूछताछ में जुट गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in