फोटोग्राफी की आड़ में लड़कियों को ब्लैकमेल, 1 गिरफ्तार

accused
accused
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : फोटोग्राफी की आड़ में अश्लील फोटो खींचकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से सिलीगुड़ी में काफी उत्तेजना फैल गयी। पुलिस के अनुसार करीब तीन महीने पहले राज मल्लिक नामक युवक ने सिलीगुड़ी के निकट फपरी इलाके में एक मकान में फोटो शूट के लिए स्टूडियो बनाया था। वहां राज की मुलाकात एक युवती से हुई। राज ने उसे मॉडलिंग में नौकरी का प्रस्ताव दिया। युवती ने भी आरोपी पर विश्वास कर लिया और उसके स्टूडियो में कई आपत्तिजनक तस्वीरें खींचवाई। बाद में आरोपी ने युवती से बड़ी रकम की मांग की।

इसके अलावा धमकी भी दी कि अगर युवती ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी उसकी सभी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा। जिसके बाद डरी हुई युवती ने किसी तरह 30,000 रुपये इकट्ठा किया और आरोपी को सौंप दिया। इसके बाद जब उसने और पैसे मांगे तो युवती ने पुलिस से संपर्क किया। भक्तिनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने सोमवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति को मंगलवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश कर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in