अलीपुरदुआर : भले ही अभी तक चुनाव की तारीखों की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपने-अपने तरीके से चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी विधानसभा क्षेत्र के हैमिल्टनगंज इलाके में भारतीय जनता पार्टी ने दीवार लेखन अभियान की शुरुआत कर दी है। शनिवार को भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और दीवारों पर नारे लिखते नजर आए। इस दीवार लेखन कार्यक्रम में कालचीनी के विधायक विशाल लामा, भाजपा के अलीपुरदुआर जिला सचिव आलोक मित्र सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। दीवारों पर “बाचते चाई, बीजेपी ताई" जैसे नारों के जरिए पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ अपना संदेश आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की। इस मौके पर जिला सचिव आलोक मित्र ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार के शासनकाल में आम जनता को कुछ भी सकारात्मक नहीं मिला है। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति से लोग त्रस्त हैं। आलोक मित्र ने दावा किया कि राज्यवासियों को भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहिए और इसके लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है। हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है। इस पर आलोक मित्र ने साफ किया कि फिलहाल दीवारों पर केवल पार्टी और नारे लिखे जा रहे हैं। जैसे ही उम्मीदवार के नाम की आधिकारिक घोषणा होगी, उसी के अनुसार दीवार लेखन में बदलाव किया जाएगा और प्रत्याशी का नाम भी जोड़ा जाएगा। इधर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले इस तरह के अभियान यह संकेत देते हैं कि राजनीतिक दल पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुके हैं। आने वाले दिनों में अलीपुरदुआर समेत पूरे जिले में सियासी सरगर्मी और तेज होने की संभावना हैं।