Members of Bihari Seva Samiti protesting with posters in their hands
Members of Bihari Seva Samiti protesting with posters in their hands

अवैध पब और बार के खिलाफ बिहारी सेवा समिति का प्रदर्शन

Published on

सिलीगुड़ी : शहर में कथित रूप से संचालित हो रहे अवैध पब और बार के खिलाफ बिहारी सेवा समिति ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समिति के सदस्यों ने सफदर हाशमी चौक पर एकत्र होकर हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान समिति के सदस्यों में मनीष बारी ने कहा कि सिलीगुड़ी में आए दोनों पब एवं डिस्को में तरह-तरह की घटनाएं हो रही है, इसी को देखते हुए कुछ दिन पहले स्थानीय सेवक रोड में एक बार वाले द्वारा सड़क जाम कर दिया गया। साथ ही साथ गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस अधिकारी समेत होटल के कर्मचारियों के साथ उसने मारपीट की।


आए दिन यह पब और बार लड़कियों को फ्री में ड्रिंक पिलाने का यानी शराब पिलाने का प्रलोभन देते हैं, जिसमें वह अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम के पेज पर नवयुवतियों की फोटो डालते हैं और युवकों को प्रलोभन देते हैं, उनके इस प्रॉब्लम में आकर सिलीगुड़ी के बहुत सारे युवक एवं युवती अपने जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं और यह प्रशासन के नाक के नीचे अपना यह काला बाजार चला रहे हैं, इसी को देखते हुए बिहारी सेवा समिति ने शनिवार सिलीगुड़ी में दो जिलों में फैले दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिले में अब तरीके से पाप एवं बार के खिलाफ अपना आंदोलन किया और उनके खिलाफ आवाज उठाई है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in