बापी साहा गुट ने मनाया जीत का जश्न

Bapi Saha celebrating the victory
Bapi Saha celebrating the victory
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : विधान मार्केट व्यवसायी समिति में पुन: भारी जीत दर्ज करने वाले बापी साहा गुट की ओर से सोमवार शाम विधान मार्केट में रंगारंग विजय जुलूस निकाला गया। इस गुट के विजयी सभी लोगों ने मार्केट का भ्रमण कर मतदाता व्यवसायियों के प्रति आभार जताया। वहीं, सभी विजयी लोगों को खादा पहनाकर व गले में फूलों कीमाला डालकर एवं अबीर लगाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बापी साहा ने कहा कि मतदाता व्यवसायियों ने जिन उम्मीदों के तहत हमें पुन: भारी जीत दी है, उन उम्मीदों पर खरा उतरने को हमलोग सदैव तन-मन-धन से समर्पित रहेंगे। हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हम व्यवसायियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करवाना है। वह यह किसभी व्यवसायियों को उनकी दुकानों का मालिकाना हक अविलंब मिले।

उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को विधान मार्केट व्यवसायी समिति के चुनाव के तहत मतदान हुआ था और रविवार को मतगणना संग चुनाव परिणाम आया। इसमें 21 सदस्यीय कार्यकारिणी हेतु बापी साहा के पैनल के 21 में से 17 उम्मीदवार विजयी हुए। बापी साहा ने सर्वाधिक 1124 मत प्राप्त किया। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अपने ही भाई सुब्रत साहा उर्फ काला सुब्रत का पैनल हार गया। काला सुब्रत ने हालांकि 983 मतों के साथ स्वयं सर्वोच्च तृतीय स्थान पाया। और उनके पैनल के अन्य तीन सदस्य भी विजयी हुए लेकिन बाकी सभी को हार का सामना करना पड़ा।

इस चुनाव में कुल 1,711 मतदाताओं में से 1,480 ने मतदान किया था। देबब्रत साहा (बापी साहा) को सर्वोच्च 1124 वोट मिले। वहीं उनके ही पैनल के राजू साहा 1107 वोट के साथ सर्वोच्च दूसरे स्थान पर रहे। इस चुनाव में कुल 43 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले 21 विजयी उम्मीदवार अब नई कार्यकारिणी गठित करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in