बांग्लादेशी अवैध प्रवेश का खुलासा

पकड़े गए बांग्लादेशी
पकड़े गए बांग्लादेशी
Published on

नागराकाटा: जलपाईगुडी जिला के धुपगुड़ी ब्लॉक के मगुरमारी दो नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एनुमरेशन फॉर्म लेने आए एक संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने घेर लिया। लगातार पूछताछ के दबाव में युवक ने आखिरकार खुलासा किया कि वह बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आया हुआ है और फर्जी तरीके से वोटर सूची में अपना नाम दर्ज करा चुका है। संदिग्ध युवक की पहचान श्यामल राय के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के रंगपुर का निवासी बताया जाता है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक वह 2010 में अपनी पत्नी के साथ भारत आया था और तब से मयनागुड़ी ब्लॉक के राजारहाट इलाके में रह रहा है। आरोप है कि 2018 में एक दलाल की मदद से तथा करीब 9,500 रुपया के एवज में उसने धुपगुड़ी पश्चिम मल्लिकपाड़ा निवासी चिनी राम राय और सुको बाला राय को अपने नकली माता-पिता दिखाकर वोटर सूची में नाम दर्ज करा लिया। श्यामल ने यह भी दावा किया कि वह एक बार मतदान कर चुका है। सोमवार को श्यामल अपने वोटर कार्ड में दर्ज “पिता के घर” फॉर्म लेने पहुंचा, तभी पड़ोसियों ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया।

चिनी राम राय के परिवार में केवल एक बेटा और एक बेटी हैं, ऐसे में अचानक ‘नए बेटे’ के आने पर ग्रामीणों का संदेह और गहरा गया। लंबी पूछताछ के बाद श्यामल ने स्वीकार किया कि वह बाड़ के नीचे से भारत आया था और फर्जी दस्तावेजों के सहारे वोटर कार्ड बनवाया। ग्रामीणों के अनुसार पूछताछ के दौरान उसके बयान बार-बार बदल रहे थे कभी खुद को चिनी राम का बेटा बताता, तो कभी दूसरी पत्नी का पुत्र।

सुको बाला राय ने स्पष्ट कहा, वह हमारा बेटा नहीं है। सवाल करने पर वह खुद उलझ गया और झूठ पकड़ा गया। घटना सामने आते ही इलाके में रोष फैल गया है और राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। भाजपा राज्य सचिव दीपक बर्मन ने कहा,एनुमरेशन प्रक्रिया की अहमियत लोगों को समझनी होगी। फर्जी पहचान बनाकर नाम दर्ज कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव अरूप डे का कहना है,

अवैध प्रवेशकर्ताओं ने फर्जी नाम चढ़ाए हैं। ऐसे लोगों की जांच और गिरफ्तारी जरूरी है |

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in