नकली हथियार दिखाकर डकैती की कोशिश, 3 धराए

नकली हथियार दिखाकर डकैती की कोशिश, 3 धराए
Published on

सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी थाना से सटे इलाके में फिर नकली हथियार बरामद हुए। इस घटना में पुलिस 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के नाम अनीसुर रहमान, शाहिदुल इस्लाम और रोनित भौमिक हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात तीनों बदमाश फुलबाड़ी टीवी सेंटर के पास डकैती की योजना बना रहे थे। उन्हें वहां नकली पिस्तौल और धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को जलपाईगुड़ी अदालत में 5 दिनों की रिमांड के लिए आवेदन करते हुए पेश किया गया। कुछ दिन पहले, एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने नकली पिस्तौल, बेसबॉल बैट, टॉर्च समेत कई धारदार हथियार बरामद किए थे और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। यह बन्दूक एक बार फिर उसी तरीके से बरामद की गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे कोई गिरोह है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in