कई मांगों को लेकर एआईडीवाईओ का प्रदर्शन

कई मांगों को लेकर एआईडीवाईओ का प्रदर्शन
Published on

सिलीगुड़ी ः सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई-कम्युनिस्ट) समर्थित ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीवाईओ) ने कई मांगों को लेकर सोमवार को शहर में प्रदर्शन किया। शहर में प्रतिवाद रैली निकाली। कचहरी रोड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रतिवाद सभा की। इसके साथ ही सिलीगुड़ी एसडीओ को ज्ञापन दिया।

इसके द्वारा मांग की गई है कि, देश के भाजपा शासित राज्य में बांग्ला भाषियों पर हो रहे हमलों को बंद किया जाए उसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। देश व राज्य में सभी बेरोजगारों के रोजगार दिया जाए। राज्य में योग्य शिक्षकों को नौकरी पर बरकरार रखा जाए। डिलीवरी बॉय, टोटो चालकों, बाइक-टैक्सी चालकों आदि पर पुलिसिया उत्पीड़न बंद हो। अभया हत्याकांड की निष्पक्ष सुनवाई व त्वरित न्याय हो। दोषियों को कठोर से कठोर से सजा दी जाए। महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की रोकथाम हो। सिलीगुड़ी में यातायात जाम की समस्या के समाधान किया जाए। रांगापानी में फ्लाईओवर/अंडरपास का निर्माण किया जाए। इस प्रदर्शन में एआईडीवाईओ के राज्य समिति कोषाध्यक्ष संजय विश्वास, जिला प्रभारी धनंजय रॉय, जिला समिति सदस्य बिप्लब सिन्हा, राजू रॉय, अशोक सिंघा आदि सम्मिलित रहे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in