पानी लेने जा रही युवती पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप युवक पर लगा

Crowd of people at the scene
Crowd of people at the scene
Published on

सन्मार्ग संवाददाता सिलीगुड़ी : युवती पर धारदार हथियार से अचानक हमला करने का आरोप एक युवक पर लगा है। घटना के बाद युवती गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। युवती की दोस्त की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और युवती को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। वह फिलहाल फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रही हैं।

लोगों का मानना है कि यह घटना प्रेम के कारण घटित हुई। यह घटना राजगंज के संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत के बक्शीडांगा इलाके में शनिवार दोपहर के आसपास घटी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घायल युवती इस दिन पड़ोस की एक दोस्त के साथ पानी लेने गई थी। उसी समय अचानक एक युवक बाइक पर सवार होकर आया और उसका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, उस पर धारदार हथियार से एक के बाद एक वार कर दिया। युवती खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी।

परिजनों का दावा है कि युवती का आरोपी युवक से काफी समय से कोई संबंध नहीं था। फिर भी, इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि उस पर इतना क्रूर हमला क्यों किया गया। सूचना मिलने पर राजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपियों द्वारा छोड़ी गई बाइक को बरामद कर लिया और उसे थाने ले गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी। उधर, आरोपी युवक और उसका परिवार फिलहाल फरार है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in