

सन्मार्ग संवाददाता, सिलीगुड़ी ः शहर के चंपासारी मोड़ पर एक बिरयानी दुकान में बिरयानी में कीड़ा मिलने पर बुधवार शाम हंगामा मच गया। बताया गया है कि एक युवती दुकान से चिकेन बिरयानी पैक करा कर ले गई थी। घर पर खाते समय उसे बिरयानी बासी लगी उसके बावजूद वह उसे खाती रही। खा-पी कर फिर जब चिकेन की लेग पीस की बची हुई हड्डी पर नजर पड़ी तो उसमें कीड़े रेंगते दिखे। बस, उसके तो मानो उलटी होने-होने को हो गई। फिर, उसने व उसके परिजन ने दुकान में अ कर आपत्ति जताई। इस मामले को लेकर हंगामा मच गया। बिरयानी दुकान पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ आई।
कुछ लोगों ने बिरयानी दुकान के कर्मचारी की पिटाई भी कर दी। अंततः कर्मचारी ने स्वीकार किया कि बिरयानी एक दिन पुरानी थी। बच गई थी तो फ्रिज में रख दी गई थी। वही बिरयानी दी गई। बहुत ज्यादा पुरानी नहीं दी गई। इस मामले की सूचना मिलने पर प्रधान नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची व बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर परिस्थिति को स्वाभाविक करवाया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
लोगों ने सिलीगुड़ी नगर निगम व उसके खाद्य गुणवत्ता जांच विभाग से इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि चंद दिन पहले लेकटाउन में भी एक बिरयानी दुकान में ऐसा ही मामला सामने आया था। आम लोगों ने इस दिशा में सतत जांच अभियान चलाए जाने व कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।