कालचीनी : जंगल में घास लाने गई एक महिला की जंगली हाथी के हमले में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई महिलाएं भाग कर बाल बाल बच पाई है। इस घटना से अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत राधारानी इलाके में व्यापक सनसनी फैल गई। इस मर्मांतक घटना के बाद पूरे इलाके में भय और आतंक का माहौल है। मृत महिला की पहचान शुक्रौ खड़िया (59) के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार दोपहर शुक्रौ खड़िया गांव की कुछ अन्य महिलाओं के साथ गांव से सटे बक्सा टाइगर रिज़र्व के जंगल में घास संग्रह करने गई थीं। रोजमर्रा की तरह महिलाएं जंगल में घास काटने का काम कर रही थीं, तभी अचानक जंगल के भीतर से एक जंगली हाथी निकल आया। कुछ समझने या संभलने का मौका मिलने से पहले ही हाथी ने शुक्रौ खड़िया पर हमला कर दिया। हाथी के पैरों तले कुचल जाने से महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुए इस हमले से वहां मौजूद अन्य महिलाएं घबरा गईं और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगीं।
किसी तरह वे अपनी जान बचाकर जंगल से बाहर निकलने में सफल रहीं। इधर घटना की खबर तेजी से इलाके में फैल गई, जिससे जंगल से सटे गांवों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही कालचीनी थाने की पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों की मदद से पुलिस ने मृत महिला के शव को बरामद कर थाना लाया गया। इस घटना के बाद एक बार फिर जंगल से सटे इलाकों में हाथियों के बढ़ते आतंक को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन हाथी गांव के पास आ जाते हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना रहता है। फिलहाल पुलिस और वन विभाग संयुक्त रूप से पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।