एसएसबी द्वारा मानव तस्करी रोकथाम पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यशाला

कार्यशाला में उपस्थित एसएसबी जवान
कार्यशाला में उपस्थित एसएसबी जवान
Published on

नागराकाटा: 46वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, मालबाजार के प्रांगण में मानव तस्करी की रोकथाम विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 46वीं वाहिनी के कमांडेंट संतोष कुमार के दिशानिर्देशन में संपन्न हुई।कार्यशाला के दौरान सीनी एनजीओ एवं डुआर्स एक्सप्रेस मेल एनजीओ के प्रतिनिधियों ने मानव तस्करी के स्वरूप, इसके प्रमुख कारणों, पहचान की प्रक्रिया तथा प्रभावी रोकथाम उपायों पर विस्तृत और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। प्रतिभागियों को मानव तस्करी से जुड़े विभिन्न पहलुओं, पीड़ितों की समय पर पहचान तथा आवश्यक कार्रवाई के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी के प्रति जागरूकता बढ़ाना, विभिन्न एजेंसियों के बीच अंतर-एजेंसी समन्वय को सुदृढ़ करना तथा समाज को इस गंभीर और संगठित अपराध के विरुद्ध एकजुट करना रहा। कार्यक्रम में 46वीं वाहिनी के मनीराम रॉय, उप-कमांडेंट, निरीक्षक हितेश, निरीक्षक सामान्य मानसिंह, निरीक्षक सामान्य प्रदीप कुमार मंडल, उप निरीक्षक अनुपा राम सहित 50 अन्य कार्मिकों की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यशाला के माध्यम से मानव तस्करी के खिलाफ प्रभावी रणनीति और सहयोग को और मजबूत करने पर बल दिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in