पाड़ा ए संकल्प के तहत जनसभा आयोजित

सभा में उपस्थित तृणमूल नेतृत्व
सभा में उपस्थित तृणमूल नेतृत्व
Published on

नागराकाटा : विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने राज्य भर में युद्धस्तर पर प्रचार-प्रसार अभियान शुरू कर दिया है। चुनाव से पूर्व राज्य सरकार द्वारा किए गए उन्नयनमूलक कार्यों को जनता तक पहुंचाने और आम लोगों की समस्याओं को सुनने के उद्देश्य से तृणमूल कांग्रेस ने ‘पाड़ा ए संकल्प’ कार्यक्रम की शुरुआत की है।

इसी कार्यक्रम के तहत तृणमूल कांग्रेस ने नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रचार समितियों का गठन किया है। पहली समिति मेटेली-चालसा क्षेत्र में, दूसरी नागराकाटा क्षेत्र में तथा तीसरी समिति बानरहाट ब्लॉक में सक्रिय रूप से प्रचार-प्रसार कर रही है।

रविवार को इसी कार्यक्रम के अंतर्गत नागराकाटा ब्लॉक के लुकसान ग्राम पंचायत अंतर्गत 152 नंबर बूथ के भुट्टाबाड़ी बस्ती एवं केरन चाय बागान क्षेत्र में जनसभा आयोजित की गई। यह सभा लुकसान भुट्टाबाड़ी स्थित पशुपतिनाथ प्रांगण में संपन्न हुई, दूसरा कार्यक्रम केरन फैक्ट्री गेट के सामने संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत लुकसान कंचन खेल मैदान स्थित मांगहिम मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के साथ की गई, जहां नेपाली आदिकवि भानुभक्त आचार्य की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

सभा में तृणमूल कांग्रेस के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। इनमें ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम छेत्री, नागराकाटा पंचायत समिति के सभापति संजय कुजूर, जलपाईगुड़ी माइनॉरिटी सेल के जिला सभापति मिजानूर रहमान, जलपाईगुड़ी जिला परिषद सदस्य फिरोजीनूर पटवारी, सुरेश उरांव, आजाद अंसारी, लुकसान तृणमूल कांग्रेस अंचल सभापति संजीव सुब्बा, चेयरमैन विनोद कुजूर सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल नेताओं ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और पार्टी की कार्यशैली का उल्लेख किया तथा स्थानीय लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान समाज में योगदान देने वाली स्थानीय बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in