कालियागंज: उत्तर दिनाजपुर के रेल कनेक्टिविटी सिस्टम में एक बड़ा बदलाव शुरू होने वाला है। रायगंज MP कार्तिक चंद्र पाल ने बुधवार को रायगंज जिला BJP ऑफिस में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह खुशखबरी दी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष निमाई कविराज और जिला मीडिया इंचार्ज सुपर्णा भट्टाचार्य मौजूद थे। MP कार्तिक चंद्र पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ अब भारत की तरक्की की निशानी है। बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर कोच सर्विस शुरू होने जा रही है, जिससे पश्चिम बंगाल की पूरे भारत से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा, “वंदे भारत स्लीपर कोच के शुरू होने से आम आदमी अब कम समय में और बड़े आराम से लंबी दूरी का सफर कर पाएगा। यह बंगाल के विकास और तरक्की के लिए एक नया क्षितिज है। इस दिन, सांसद ने खास तौर पर राधिकापुर से बेंगलुरु के लिए नई ट्रेन का जिक्र किया। हर साल, उत्तर दिनाजपुर जिले से बहुत से लोग इलाज के लिए या नौकरी की तलाश में दक्षिण भारत जाते हैं। सीधी ट्रेनें न होने के कारण उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सांसद ने कहा, “राधिकापुर-बेंगलुरु ट्रेन के शुरू होने से जिले के आम आदमी, खासकर मरीजों और कामगारों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी खत्म हो गई है। यह उत्तर दिनाजपुर के लोगों के लिए मोदी सरकार की तरफ से एक बड़ा तोहफा है।वहीं जिला अध्यक्ष निमाई कविराज ने कहा कि रेलवे के इस अभूतपूर्व विकास का जिले की अर्थव्यवस्था और पर्यटन पर भी अच्छा असर पड़ेगा।