

सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : केंद्र सरकार ने हाल ही में लोकसभा में पुराने वक्फ एक्ट बिल को रद्द करते हुए एक नया विधेयक पारित किया। मुस्लिम समुदाय का एक वर्ग इस निर्णय को अपमानजनक मानते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गये है। इसी तरह, शुक्रवार को सिलीगुड़ी में अंजुमन खिदमत-ए-खाल्क संगठन ने महकमा शासक कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर पुराने बिल को बहाल करने और नए बिल को वापस लेने की मांग की।