इस्लामपुर: इस्लामपुर ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से सोमवार ब्लॉक लैंड एंड लैंड रिफॉर्म्स ऑफिस में एक ज्ञापन दिया गया। ब्लॉक कांग्रेस प्रेसिडेंट मोहम्मद हारुन रशीद ने कहा कि लंबे समय से नगर पालिका के चोपड़ा झार मौजा के साथ-साथ इस्लामपुर ब्लॉक का भोजपुर मौजा भी बंद है, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। इन दोनों मौजा को तुरंत खोला जाना चाहिए और आम लोगों को परेशानी से मुक्ति मिलनी चाहिए क्योंकि जमीन से जुड़े अलग-अलग मामलों में आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। BLRO ने कहा कुछ काम हुआ है, कुछ बाकी है, 3 महीने के अन्दर दोनों मौजा खुल जाएगी। इससे पहले भी कांग्रेस के तरफ से डेप्युटेशन दी गई थी, लेकिन कोई काम नहीं हुआ, ब्लॉक सभापति ने फिर कहा BLRO ऑफिस दलालों का अड्डा बना हुआ है। जब तक चोपड़ाझर मौजा, और भोजपुर मौजा नहीं खुलेगी तब तक कांग्रेस अपना लड़ाई जारी रखेगा। रैली इस्लामपुर कोर्ट मैदान से शुरू करके BLRO ऑफिस में समाप्त हुई। इस दिन डिपोट्यूशन में साफ कहा गया रात के अंधेरे में कोई भी रिकॉर्ड का काम नहीं किया जाएगा।सभी प्रोसेस दिन के उजले में करना होगा। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन अपनाने की भी चेतावनी दी।