स्वामी जी की जयंती के मौके पर विवेक यात्रा का आह्वान

रैली में शामिल सनातनी
रैली में शामिल सनातनी
Published on

 मालदह: स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर, स्वामी हिरण्मय गोस्वामी ने भारत बांग्लादेश के मालदह जिले के वैष्णवनगर थाने के कृष्णपुर गांव में विवेक यात्रा का आह्वान किया। सोमवार कृष्णपुर हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति स्वामी विवेकानंद की 164वीं जन्म शताब्दी मना रही है और हिंदू सम्मेलन में हिरण्मय गोस्वामी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य अद्वैत चरण दत्ता और कई सनातनियों ने भाग लिया। हिरण्मय गोस्वामी ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माला और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। हिंदू सम्मेलन के बाद, महाराज हिरण्मय गोस्वामी की अगुवाई में कृष्णपुर से विवेक यात्रा निकली। विवेक यात्रा में बहुत सारे सनातनियों ने हिस्सा लिया। हिरण्मय गोस्वामी ने कहा, आज ज़मीर जगाने का समय है। इसीलिए हज़ारों सनातनियों ने विवेक पदयात्रा में हिस्सा लिया है।

रैली में शामिल सनातनी

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in