

सिलीगुड़ी ः सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत प्रधान नगर थाना की आम पोशाक पुलिस ने एक बांग्लादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान परितोष चंद्र राय के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बांग्लादेश के रंगपुर जिला का निवासी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परितोष चंद्र राय गत वर्ष 2024 के नवंबर महीने में यहां भारत-बांग्लादेश सीमांत दक्षिण दिनाजपुर जिला की हिली सीमा से अवैध रूप में भारत में प्रवेश किया था। वहां से वह सिलीगुड़ी आ गया और डागापुर स्थित एक फर्नीचर की दुकान में काम करने लगा।
इधर, हाल के दिनों में दुकान के मालिक को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने लगीं। वह जब भी मोबाइल पर बात करता तो दुकान में रह कर नहीं करता बल्कि दुकान से बाहर थोड़ी दूर जा कर बात करता। उसके इस असामान्य व्यवहार से संदेह होने पर दुकान के मालिक ने प्रधान नगर थाना की पुलिस को सूचना दी। उसके बाद आम पोशाक पुलिस ने परितोष पर नजर रखना शुरू कर दिया।
उस पर संदेह गहराने पर बीते मंगलवार की रात पुलिस ने उसे पूछताछ हेतु हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वह बांग्लादेशी है। वह यहां कैसे अवैध रूप में आया, सारी बातें बताईं। तब, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे बुधवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहां यहां क्यों आया? उसकी मंशा क्या थी? इन तमाम पहलुओं को लेकर पुलिस विस्तृत जांच-पड़ताल में जुट गई है।